मुकेश अंबानी की कंपनी करेगी 1.50 लाख करोड़ का निवेश

मुंबई | भारत के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) अगले 3 साल में 1.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के चेयरमैन मुकेश ने यह ऐलान 39वीं एजीएम बैठक में किया। कंपनी के चेयरमैन का कहना है कि आरआईएल के कोर बिजनेस मार्जिन में सुधार हुआ है। ऐसे में ऑयल एंड गैस सेक्टर के कारोबार को विस्तार दिया जा सकता है। मुकेश के मुताबिक इस सेक्टर में अब भी काफी चुनौतियां बनी हुईं हैं। कंपनी की योजना है कि आरआईएल के पेट्रोकेम कारोबार की क्षमता 1.5 करोड़ टन से बढ़ाकर 2.5 करोड़ टन करने की योजना है। इसके लिए सभी प्रोजेक्ट्स पर काम की रफ्तार तेज की जाएगी।

No comments:

Post a Comment