अमेरिका | पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश रविवार को एक हादसे का शिकार होने से बच गए, कॉकपिट में धुंए की गंध आने के बाद उनके विमान को आपात स्थिति में उतारा गया। आखिर ऐसा क्यों करना पड़ा, अब इसकी जांच का जिम्मा अमेरिका का विमानन प्राधिकरण करेगा। बता दें कि जॉर्ज बुश अमेरिका के काफी लोकप्रिय राष्ट्रपतियों में से एक रहे हैं। उनके समय में भारत के अमेरिका के साथ बहुत अच्छे संबंध रहे। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) की प्रवक्ता हॉली बेकर ने बताया कि कल रात 'गल्फस्ट्रीम-4' को लुइसविले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया था,|FAA बुश के विमान की आपात लैंडिंग की जांच करेगा
अमेरिका | पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश रविवार को एक हादसे का शिकार होने से बच गए, कॉकपिट में धुंए की गंध आने के बाद उनके विमान को आपात स्थिति में उतारा गया। आखिर ऐसा क्यों करना पड़ा, अब इसकी जांच का जिम्मा अमेरिका का विमानन प्राधिकरण करेगा। बता दें कि जॉर्ज बुश अमेरिका के काफी लोकप्रिय राष्ट्रपतियों में से एक रहे हैं। उनके समय में भारत के अमेरिका के साथ बहुत अच्छे संबंध रहे। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) की प्रवक्ता हॉली बेकर ने बताया कि कल रात 'गल्फस्ट्रीम-4' को लुइसविले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया था,|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment