ड्रोन हमला रुके तभी बातचीत करेगा तालिबान

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी तालिबानी ने पाक सरकार से शांति वार्ता करने से मना कर दिया है. तालिबान का कहना है कि 'पाक सरकार को चाहिए कि वो पहले अमेरिकी ड्रोन हमले को रोके क्योंकि ड्रोन हमले में बेगुनाह मासूम बच्चे, बूढ़े और महिलाएं भी मारी जाती हैं'. 
पाक तालिबान ने साफ शब्दों में कह दिया है कि जब तक अमेरिका ड्रोन हमला जारी रखेगा तब तक पाक तालिबान उनके जुल्म का डटकर मुकाबला करता रहेगा. तहरीक के तालिबान प्रवक्ता एहसानुल्लाह अहसान का कहना है कि ड्रोन हमले में उप प्रमुख की मौत से अभी भी पूरा पाक तालिबानी कुनबा सदमें में है. ऐसे में सरकार से किसी भी तरह की बातचीत संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें सरकार से शांतिवार्ता करने से कोई गुरेज नहीं है लेकिन उससे पहले मियां नवाज शरीफ को अमेरिका से कहना होगा कि वो ड्रोन हमले बंद करें.गौरतलब है कि 30 मई को उत्तरी वजीरिस्तान में हुए हमले में रहमान समेत छह अन्य लोगों की मौत हो गई थी जिसके एक दिन बाद पाकिस्तानी तालिबान ने पीएमएल (एन) सरकार से शांतिवार्ता का प्रस्ताव वापस ले लिया था.

No comments:

Post a Comment