होंडा ने लॉन्च किया CBR 250R बाइक का न्यू वर्जन

नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज अपनी वैश्विक स्पोर्ट्स बाइक सीबीआर 250आर का नया संस्करण पेश किया। दिल्ली में इसकी (एक्स शोरूम) कीमत 1.56 लाख और 1.86 लाख के बीच होगी। कंपनी ने बताया कि सीबीआर 250आर का 2013 संस्करण इस माह अंत से कंपनी के सभी आधिकारिक डीलर शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध होगाएचएमएसआई के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) वाईएस गुलेरिया ने कहा, हमने सीबीआर 250आर को नई साज-सज्जा और रंगों के साथ पेश किया है। इस संस्करण में हमने भारतीय बाइक प्रेमियों की पंसद का ख्याल रखा है।

No comments:

Post a Comment