324 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

ओएनजीसी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 323.83 अंक मजबूती के साथ सप्ताह भर के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबारियों का कहना है कि चालू खाते के घाटे के आंकड़े अपेक्षा से कम रहने के बीच रुपए में तेजी से सुधार के बीच निधियों ने लिवाली की। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 18,753.48 अंक पर मजबूती के साथ खुला। कारोबार के दौरान 323.83 अंक चढ़कर यह 18,875.95 अंक पर बंद हुआ। यह 21 जून के बाद का उच्चतम बंद स्तर है जबकि यह 18,774.24 अंक पर बंद हुआ था। 

No comments:

Post a Comment