निकारागुआ के समुद्री तट पर भूकंप

मानागुआ : निकारागुआ के समुद्री तट पर 6.5 तीव्रता का भूंकप का आया जिससे इमारतें हिल गई। किसी बड़ी क्षति की खबर नहीं है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप राजधानी मानागुआ से 90 किलोमीटर दूर पश्चिम प्रशांत महासागर में 35 किलोमीटर की गहराई पर दिन में 11 बजकर 34 मिनट (जीएमी समयानुसार शाम 5 बजकर 34 मिनट) पर आया। निकारागुआ के अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद 5.0 और 5.3 तीव्रता के दो और झटके आए। भूकंप से तटीय शहरों में कंपन हुआ और राजधानी में लोगों ने इसे महसूस भी किया। लेकिन इससे किसी के हताहत होने या किसी तरह की बड़ी क्षति की खबर नहीं मिली है |

No comments:

Post a Comment