ऑस्ट्रेलिया में एक रेडियो प्रेजेंटर को प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड से एक सवाल पूछना भारी पड़ गया.हावर्ड सैटलर नाम के इस प्रेजेंटर ने दरअसल लाइव इंटरव्यू के दौरान गिलार्ड से पूछा लिया कि क्या उनके पार्टनर 'गे' यानी समलैंगिक है.सैटलर ने गिलार्ड से कहा कि सात साल से उनके पार्टनर रहे टिम मैथेसन को समलैंगिक होना पड़ा क्योंकि वो एक हेयर ड्रेसर थे. गिलार्ड ने उनकी इस बात को सिरे से खारिज किया और कहा कि हेयरड्रेसर होने भर से समलैंगिक समझ लिया जाना ‘बकवास बात’ है.फेयरफैक्स रेडियो ने सैलटर को पहले निलंबित किया और बाद में नौकरी से ही निकाल दिया. साथ ही रेडियो चैनल की तरफ से अभद्र सवाल पूछने के लिए प्रधानमंत्री से माफी मांगी गई है.कंपनी के बयान में कहा गया है, “फेयरफैक्स रेडियो प्रबंधन ने इस इंटरव्यू की समीक्षा की और पाया कि सैलटर की तरफ से जो सवाल पूछे गए वो अभद्र थे और उनका उस राजनीतिक बहस से कोई लेना देना नहीं था.”बयान के अनुसार, “प्रधानमंत्री ने सैटलर के बयान का जवाब पूरी गरिमा के साथ दिया और धैर्य के साथ दिया.” ऑस्ट्रेलिया के लैंगिंक भेदभाव रोकथाम आयोग की प्रमुख एलिजाबेथ ब्रोडरिक का कहना है कि सार्वजनिक पदों पर काम कर रहीं महिलाओं से अकसर भेदभावपूर्ण सवाल पूछे जाते हैं.गिलार्ड से गुरुवार को एक चुनावी बहस के दौरान ये सवाल पूछा गया. इस साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव होने हैं जिनमें प्रधानमंत्री गिलार्ड का सामना विपक्षी नेता टोनी अबॉट से है. चुनावी सर्वेक्षणों में गिलार्ड के मुकाबले अबॉट को बढ़त दिखाई गई है.|
गिलार्ड से गुरुवार को एक चुनावी बहस के दौरान ये सवाल पूछा गया. इस साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव होने हैं जिनमें प्रधानमंत्री गिलार्ड का सामना विपक्षी नेता टोनी अबॉट से है. चुनावी सर्वेक्षणों में गिलार्ड के मुकाबले अबॉट को बढ़त दिखाई गई है.क्लिक करेंऑस्ट्रेलिया के लैंगिंक भेदभाव रोकथाम आयोग की प्रमुख एलिजाबेथ ब्रोडरिक का कहना है कि सार्वजनिक पदों पर काम कर रहीं महिलाओं से अकसर भेदभावपूर्ण सवाल पूछे जाते हैं.गिलार्ड से गुरुवार को एक चुनावी बहस के दौरान ये सवाल पूछा गया. इस साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव होने हैं जिनमें प्रधानमंत्री गिलार्ड का सामना विपक्षी नेता टोनी अबॉट से है. चुनावी सर्वेक्षणों में गिलार्ड के मुकाबले अबॉट को बढ़त दिखाई गई है.
No comments:
Post a Comment