ईरान में रूहानी जीते राष्ट्रपति चुनाव, जश्न का माहौल

ईरान में उदारवादी नेता क्लिक करें हसन रूहानी ने राष्ट्रपति चुनावों में 50 फीसदी मत हासिल कर चुनाव जीत लिया है. ईरान में राष्ट्रपति चुनाव में हसन रूहानी की जीत के बाद अमरीका ने कहा है कि वो परमाणु कार्यक्रम पर ईरान से सीधे बात करने को तैयार है. लेकिन अमरीका के बयान में सीधे सीधे रूहानी को बधाई नहीं दी गई है. व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है कि सरकारी अड़चनों और पारदर्शिता की कमी के बावजूद ईरानी लोगों ने अपनी आवाज़ सब तक पहुँचाने की हिम्मत दिखाई. कई पश्चिमी देशों ने कहा है कि बरसों से चली आ रही टकराव की नीति को छोड़कर ईरान सकारात्मक रुख अपनाए |

No comments:

Post a Comment