नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए गोवा नहीं पहुंचे। कल आडवाणी गोवा नहीं गए थे। आज आडवाणी के बिना ही कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई। दिन भर बीजेपी के तमाम नेता आडवाणी को लेकर सफाई देते रहे, लेकिन समझने वाले समझ ही गए कि आडवाणी की गैरमौजूदगी आखिर किन वजहों से है। कल खुद पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा था कि उनकी तबीयत खराब है और उन्होंने आडवाणी को आराम करने के लिए कहा है। राजनाथ ने कहा था कि आडवाणी कल गोवा पहुंचेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आडवाणी आज भी बैठक से नदारद रहे।

No comments:
Post a Comment