इस्लामाबाद. पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में एक अमरीकी ड्रोन हमले में सात लोग मारे गए हैं। यह दावा खुद पाकिस्तान के शीर्ष स्तर के अधिकारियों ने किया है। यह हमला उस वक्त हुआ, जब प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद खुद नवाज शरीफ ने अमेरिका से ड्रोन हमलों को बंद करने की मांग कर चुके थे। इससे पहले पिछले महीने ही अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आतंकवादियों के खिलाफ ड्रोन हमलों को लेकर सख्त नियमों की घोषणा की थी। यह हमला अफगानिस्तान सीमा से लगे पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान के एक गांव में हुआ। यहां एक कम्पाउंड को दो मिसाइलों ने अपना निशाना बनाया।ओबामा ने ठुकराई नवाज की अपील, हमले में 7 पाकिस्तानी ढेर
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में एक अमरीकी ड्रोन हमले में सात लोग मारे गए हैं। यह दावा खुद पाकिस्तान के शीर्ष स्तर के अधिकारियों ने किया है। यह हमला उस वक्त हुआ, जब प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद खुद नवाज शरीफ ने अमेरिका से ड्रोन हमलों को बंद करने की मांग कर चुके थे। इससे पहले पिछले महीने ही अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आतंकवादियों के खिलाफ ड्रोन हमलों को लेकर सख्त नियमों की घोषणा की थी। यह हमला अफगानिस्तान सीमा से लगे पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान के एक गांव में हुआ। यहां एक कम्पाउंड को दो मिसाइलों ने अपना निशाना बनाया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment