जाकिर की मौत ने दिलाई 'सरबजीत सिंह' की याद

नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान की जेलों में बंद भारतीय कैदियों की मौत का सिलसिला रूक नहीं रहा है। अभी कल ही आधिकारिक सूत्रों ने जाकिर मुमताज नाम के कैदी की मौत होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि भारतीय नागरिक जाकिर मुमताज को सीमा पार करने पर 3 अगस्‍त 2011 को गिरफ्तार कर कोट लखपत जेल में रखा गया था। 8 जून को पेट में दर्द होने की शिकायत पर उसे लाहौर के जिन्‍ना अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि अधिकारियों का कहना है‍ कि जाकिर की मौत हार्ट अटैक से हुई हैं। इसके पहले 26 अप्रैल को कोट लखपत जेल में ही सरबजीत सिंह की कुछ साथी कैदियों ने पिटाई कर दी थी। 

No comments:

Post a Comment