कुआलालंपुर। मलेशियाई अधिकारियों ने एक सिख आतंकी को भारत को प्रत्यर्पित कर दिया है। भारत उसके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था ताकि उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सके। 41 वर्षीय सतपाल सिंह रघुवीर सिंह को चेरा के उपनगर से गत चार जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। उसे गुरुवार को भारत को सौंप दिया गया। स्पेशल टॉस्क फोर्स [कार्रवाई और आतंकवाद निरोधी] के निदेशक मुहम्मद फूजी हारून ने कहा, 'हमारा मानना है कि वह आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल [बीकेआइ] का सदस्य है। उसने बीकेआइ के कई सदस्यों के लिए नकली यात्रा दस्तावेज तैयार किए थे।
.jpg)
No comments:
Post a Comment