इराक में हुई बमबारी में मरने वालों की संख्या 36 पहुंची

बगदाद |और इसके आसपास के कॉफीघरों में मैचे देख रहे फुटबाल प्रशंसकों को निशाना बनाकर किए गए बम धमाकों में मरने वालों की संख्या 36 पहुंच गयी है. पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि बगदाद से 60 किलोमीटर दूर पूर्वोत्तर में स्थित बकुबा शहर के एक कॉफीघर में हुए विस्फोट में 20 लोग मारे गए जबकि 40 लोग घायल हो गए. पहला बम विस्फोट गुरुवार को कॉफीघर के मुख्य दरवाजे पर हुआ और उसके बाद वहां मौजूद लोगों को निशाना बनाते हुए एक कार बम में विस्फोट किया गया. बचाव दल को शुक्रवार सुबह कई शव मिले हैं.|

No comments:

Post a Comment