पटना : दोनों ओर से आखिरी दम तक बचाने की घोषणा के बावजूद बिहार में राजग गठबंधन टूट गया है। आधिकारिक एलान में देरी सिर्फ इसलिए हो रही है, क्योंकि गठबंधन के दोनों फरीक- भाजपा और जदयू, टूट की जिम्मेदारी अपने सिर पर लेने से बच रहे हैं। लेकिन, रविवार को टूट की यह औपचारिकता भी पूरी हो जाएगी। जदयू सरकार बनाए रखने को आश्वस्त है, भाजपा विधायकों ने अपने को विपक्ष में बैठने के लिए दिमागी तौर पर तैयार कर लिया है। हालांकि भाजपा ने यह मांग जोरदार तरीके से उठाई है कि अपनी सरकार बनाने के बजाय नीतीश कुमार नया जनादेश लें। चूंकि बिहार की जनता ने राजग को जनादेश दिया था, न कि जदयू को।गठबंधन टूटने की घोषणा भर बाकी
पटना : दोनों ओर से आखिरी दम तक बचाने की घोषणा के बावजूद बिहार में राजग गठबंधन टूट गया है। आधिकारिक एलान में देरी सिर्फ इसलिए हो रही है, क्योंकि गठबंधन के दोनों फरीक- भाजपा और जदयू, टूट की जिम्मेदारी अपने सिर पर लेने से बच रहे हैं। लेकिन, रविवार को टूट की यह औपचारिकता भी पूरी हो जाएगी। जदयू सरकार बनाए रखने को आश्वस्त है, भाजपा विधायकों ने अपने को विपक्ष में बैठने के लिए दिमागी तौर पर तैयार कर लिया है। हालांकि भाजपा ने यह मांग जोरदार तरीके से उठाई है कि अपनी सरकार बनाने के बजाय नीतीश कुमार नया जनादेश लें। चूंकि बिहार की जनता ने राजग को जनादेश दिया था, न कि जदयू को।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment