तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर आंध्र बंद का व्यापक असर

हैदराबाद। तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर कराए गए बंद का शनिवार को सुबह से ही राज्य में बंद का असर दिखाई देने लगा है। इसका आहवान टीआरएस ने किया है। बंद की वजह से कई जगहों पर आंदोलनकारियों ने राज्य की बसों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की या फिर उन्हें सड़कों पर चलने नहीं दिया। कुछ जगहों पर आंदोलनकारियों ने बस डिपो के सामने धरना भी दिया। आज बंद के चलते राज्य मेंकई जगहों पर स्कूल कॉलेज बंद हैं। इसके अलावा कई व्यापारिक प्रतिष्ठान समेत शॉपिंग माल्स भी बंद हैं। तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर टीआरएस ने चलो असेंबली का नारा दिया है। 

No comments:

Post a Comment