जस्ट डायल की लिस्टिंग से मणि बने अरबपति

मुंबई।। जस्ट डायल के शेयर लिस्टिंग के बाद 611 रुपए पर बंद हुए। यह इश्यू प्राइस से 15 फीसदी ज्यादा है। इससे कंपनी के फाउंडर वीएसएस मणि की वेल्थ 1,241 करोड़ रुपए बनती है। उनकी कंपनी में 30.28 फीसदी हिस्सेदारी है। आईपीओ में मणि ने अपने हिस्से के 15.57 लाख शेयर बेचे, जिससे उन्हें 87 करोड़ रुपए मिले। हालांकि, मणि अभी अपनी वेल्थ के बारे में नहीं सोच रहे। उन्हें तो जस्ट डायल की लिस्टिंग के रूप में 14 साल की मेहनत का इनाम मिला है। 1999 में उन्होंने लिस्टिंग की तरफ पहली बार कदम बढ़ाए थे। वह इसके लिए छह बार कोशिश कर चुके हैं। 

No comments:

Post a Comment