नौकरानी से सेक्स कर फंसे नेताजी, 13 साल की जेल

बीजिंग। यौन उत्पीड़न मामले में फंस चुके चीन की सत्तारुढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व नेता लेई झेंगकेऊ को रिश्वत लेने के मामले मे 13 साल जेल की आज सजा सुनाई गई। चीन के योगिग क्षेत्र के कम्युनिस्ट पार्टी सचिव रह चुके झेंगकेऊ को इससे पहले अपनी 18 वर्षीय नौकरानी के साथ यौन संबंध बनाते समय वीडियो पर पकड़ा गया था। यह वीडियो क्लिप गत वर्ष नवंबर में देश के इंटरनेट पर फैल गई थी। लेई को उनके पद से इसके बाद बर्खास्त कर दिया गया था और पिछले महीने उन पर भ्रष्टाचार के मामले में आरोप तय किए गए। भ्रष्टाचार में अधिकतम मृत्युदंड की सजा का प्रावधान है। 

No comments:

Post a Comment