पेट्रोल की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि

नई दिल्ली। रुपये के अवमूल्यन और अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में वृद्धि के कारण पेट्रोल के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जा रही है। शनिवार मध्य रात्रि से प्रभावित हो रही वृद्धि में कर अतिरिक्त होंगे। यह जानकारी सरकारी तेल विपणन कंपनी (ओएमसी) ने दी। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि रुपये के अवमूल्यन और कच्चे तेल के दाम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई वृद्धि के कारण मूल्य वृद्धि की जा रही है। आईओसी ने एक बयान में कहा है कि पिछले मूल्य परिवर्तन से रुपये में गिरावट जारी है।

No comments:

Post a Comment