आडवाणी को अब और नहीं मनाएगी बीजेपी?


नई दिल्ली।। बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी अड़े हुए हैं। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया, आडवाणी ने भी अब तक इस्तीफा वापस नहीं लिया है। यानी यथास्थिति बनी हुई है। इस सबके बीच राजनाथ सिंह राजस्थान के बांसवाड़ा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए चले गए हैं। अरुण जेटली भी विदेश जा रहे हैं। पार्टी के दो बड़े नेताओं के बाहर होने पर आडवाणी को मनाएगा कौन? या मानने-मनाने की आस और गुंजाइश पीछे छूट गई है?सुबह की जानकारी के मुताबिक, कुछ गुंजाइश बची है इसीलिए आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। हालांकि, बताया जा रहा है कि वह शायद यह साफ करने की कोशिश ज्यादा करें कि यह 'आडवाणी बनाम संघ' का मामला नहीं है। गौरतलब है कि मीडिया में ऐसी खबरें आईं थी कि आडवाणी पार्टी में अपनी उपेक्षा के लिए संघ को जिम्मेदार मानते हैं और मोदी से ज्यादा सहसरकार्यवाह सुरेश सोनी से नाराज हैं।बांसवाड़ा जाने के लिए जब राजनाथ सिंह अपने घर से निकले, तो पत्रकारों ने उनसे सवाल किए कि आडवाणी को मनाने की कोशिश कितनी कामयाब रही हैं, वह इस सवाल का जवाब देने से बचते दिखे। उन्‍होंने इस सवाल का जवाब देने के बजाय संघ के बयान से जुड़ी खबर पर सफाई दी और कहा कि संघ ने कोई बयान नहीं जारी किया है। राजनाथ ने कहा कि उनकी संघ के नेताओं से बात हुई है। सोमवार को खबर आई थी कि संघ ने राजनाथ सिंह से दो टूक कह दिया है कि बीजेपी आडवाणी को मनाए लेकिन मोदी पर फैसला नहीं बदलेगा। राजनाथ ने साफ किया कि आडवाणी मसले पर संघ का कोई दबाव नहीं है। ललित वत्स

No comments:

Post a Comment