मध्य यूरोप में भीषण बाढ़, 21 लोगों की मौत

बर्लिन: जर्मनी, हंगरी तथा चेक गणराज्य में कई नदियों का जल स्तर रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ गया है. पिछले करीब एक सप्ताह से बारिश ने हालात और भी बुरे कर दिए हैं, जिसके कारण मध्य यूरोप में बाढ़ से अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है. पूर्वी जर्मनी के मागदेबर्ग में सैक्सोनी-अनहट के पास एक बांध टूट गया, जिसके कारण प्रशासन ने 20,000 से अधिक लोगों को अपने-अपने घरों से अन्यत्र जाने के लिए कहा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एल्बे नदी का पानी सप्ताहांत में रिकॉर्ड 7.4 मीटर ऊंचे स्तर पर पहुंच गया. यह सामान्य से पांच मीटर अधिक है.

No comments:

Post a Comment