
डॉक्टर पर आरोप लगाने वाले पति पत्नपीडिता के मुताबिक उसके बाद वेह अपने मायके मेरठ चली गई, जहां उसे फिर दर्द हुआ तो वहां उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसे देखकर डॉक्टर ने गॉलब्लेडर में पथरी होने और एक किडनी न होने की बात कही. यह सुनते ही फरजाना के होश उड़ गए.
उसी शाम वह वापस हसनपुर आ गई और फरीदाबाद, पलवल अस्पतालों के अलावा दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भी चेकअप कराया लेकिन सभी ने एक किडनी न होने की बात कही.
इस पर उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया. फरजाना का पति इरशाद ने कहा कि पहले अल्ट्रासाउंड में दोनों किडनी हैं, लेकिन आपरेशन के बाद सिर्फ एक किडनी है.पुलिस ने दिल्ली में छापा मारकर आरोपी डाक्टर राज सिंह तेवतिया को कीर्ति नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि डॉ मीनाक्षी तेवतिया अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस का दावा है कि जल्दी ही डॉ मीनाक्षी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मामले की जांच कर रहे एसएचओ अब्दुल हमीद ने बता कि,"हमने डॉ राज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी कंपाउंडर पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं."
आरोपी डॉक्टर खुद को बेक़सूर बता रहा है. उसका कहना है कि किडनी निकालने के लिए जरुरी उपकरण उसके पास हैं ही नहीं. डाक्टर ने यह भी बताया कि वह एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में काम रहा रहा था.

No comments:
Post a Comment