अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले ही पिघलने लगा शिवलिंग

जम्‍मू. अमरनाथ यात्रा पर जाने की योजना बनाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बुरी खबर है। यात्रा शुरू होने से करीब दो सप्‍ताह पहले ही अमरनाथ की गुफा में प्राकृतिक तौर पर बनने वाला शिव लिंग पिघलकर करीब आधा हो गया है। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि बेहद कठिन चढ़ाई कर अमरनाथ गुफा तक पहुंचने वाले श्रद्धालु कैसे महादेव का दर्शन कर पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक शिवलिंग 40 फीसदी तक पिघल गया है। यह यात्रा 28 जून से शुरू होगी। यात्रा शुरू होने के बाद गुफा के आसपास श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों की भारी भीड़ के कारण वहां का तापमान और बढ़ेगा। ऐसे में दो सप्‍ताह बाद तक शिव‍ लिंग के और पिघल जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।  

No comments:

Post a Comment