बाजार मजबूत, रेट सेंसिटिव शेयर चढ़े

 
मई में महंगाई दर और कोल इंफ्लेशन में गिरावट आने की वजह से बाजार में मजबूती कायम है। दोपहर 12:45 बजे, सेंसेक्स 240 अंक चढ़कर 19067 और निफ्टी 79 अंक चढ़कर 5778 के स्तर पर हैं। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर 1.25-1 फीसदी चढ़े हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 3.5 फीसदी उछले हैं। ऑटो, रियल्टी, मेटल, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, पावर और बैंक शेयरों में 2.5-1.5 फीसदी की तेजी है। पीएसयू, हेल्थकेयर, तकनीकी, एफएमसीजी और आईटी शेयर 0.8-0.4 फीसदी मजबूत हैं। मई में जेएलआर की बिक्री 12 फीसदी बढ़कर 32477 यूनिट रही है। टाटा मोटर्स के शेयर 4.5 फीसदी उछले हैं।

No comments:

Post a Comment