सीपीएम और माओवादियों मेरी हत्या करवा सकते है -ममता

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि सत्ता में वापस आने के लिए सीपीआई (एम) ने माओवादियों के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रची। 24 परगना जिले के बोगाईगांव में पंचायत चुनाव के लिए रैली करने पहुंची ममता बनर्जी ने कहा कि विरोधी उन्हें मारना चाहते हैं, लेकिन वह अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे। ममता ने कहा कि सोमवार को कामदुनी गांव में उनकी यात्रा के दौरान हत्या की साजिश रची गई थी। वह गैंगरेप पीड़ित लड़की के घर गई थीं, उसी दौरान बाहरी लोग गांव में घुस आए थे उन्हें बाद में सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि उनकी हत्या की साजिश थी |

No comments:

Post a Comment