अमरनाथ यात्रा पर खतरा बढ़ा नहीं: उमर

श्रीनगर।। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि पिछले सालों की तुलना में इस साल की अमरनाथ यात्रा में खतरे की आशंका बढ़ी नहीं है और मीडिया रिपोर्ट्स में आतंकवादी हमलों का अंदेशा 'पूरी तरह से बढ़ा-चढ़ाकर' पेश किया गया है। उमर ने ट्विटर पर लिखा, 'हम नियमित तौर पर बरती जाने वाली एहतियात के साथ-साथ बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा भी बनाएंगे लेकिन यात्रा पर हमले की आशंकाओं की सुर्खियां पूरी तरह बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई हैं।' सीएम का बयान ऐसे वक्त में आया है जब गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे समेत कई अधिकारियों ने इस साल अमरनाथ यात्रा पर उग्रवादियों की नजर है |

No comments:

Post a Comment