डॉलर के मुकाबले न्यूनतम स्तर पर पहुंचा रुपया,

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय रुपया अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार सुबह 57.32 रुपये का एक डॉलर हुआ जो बाद में और गिरकर दिन के न्यूनतम स्तर 57.54 पैसे तक पहुंचा और फिर थोड़ी देर में कुछ संभलकर 57.47 पर आया और फिर गिरकर 57.77 तक पहुंच गया। मई के आरंभ से अब तक रुपये में 5.71 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। डॉलर की यह तेजी अमेरिका में नए आर्थिक आंकड़ों के जारी होने के बाद देखी जा रही है। इसका असर केवल भारतीय नोट पर नहीं बल्कि अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं में भी देखा जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment