क्रिकेट से ' बुरे ' खिलाड़ियों को बाहर करने का समय

दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा कि क्रिकेट इतना अच्छा खेल है कि इसे खराब नहीं किया जा सकता. दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा कि क्रि केट इतना अच्छा खेल है कि इसे खराब नहीं किया जा सकता और अब इससे कुछ 'बुरे' खिलाड़ियों को बाहर करने का समय आ गया है. कुमार अगले महीने सेवानिवृत्त हो जायेंगे और उससे पहले ही उनकी टीम आईपीएल स्पाट फिक्सिंग स्कैंडल में आरोपपत्र दायर करना चाहती है. तीन दशक के अपने कैरियर में कई 'हाई प्रोफाइल' मामलों से जुड़े रहे 59 वर्षीय कुमार को लगता है कि स्पाट फिक्सिंग स्कैंडल से क्रिकेट के लाखों प्रशंसकों के भरोसे का कत्ल हुआ |

No comments:

Post a Comment