निगरानी कार्यक्रम पर चीन ने US से स्पष्टीकरण मांगा
बीजिंग : चीन ने करोड़ों टेलीफोन रिकॉर्ड और इंटरनेट के जरिए निगरानी रखने वाले अमेरिकी कार्यक्रम को लेकर अमेरिका से स्पष्टीकरण मांगा है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने संवाददाताओं से कहा, 'हमारा मानना है कि अमेरिकी पक्ष को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं और मांग पर ध्यान देना चाहिए। उसे जरूरी स्पष्टीकरण देना चाहिए।' उनसे पूछा गया था कि क्या जर्मनी और जापान की तरह चीन ने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के 'प्रिज्म' निगरानी कार्यक्रम को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।
No comments:
Post a Comment