कैलीफोर्निया | अमेरिकी प्रांत कैलीफोर्निया के एक कॉलेज में शुक्रवार को हुई गोलीबारी की घटना में छह लोगों की मौत हो गई. सीएनएन ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को कैलीफोर्निया के सांता मोनिका कॉलेज की लाइब्रेरी में यह घटना हुई. घटना में संदिग्ध भी मारा गया. सांता मोनिका की पुलिस प्रमुख जैकलीन सीब्रूक्स ने पत्रकारों को बताया, 'हम इस बात से 100 प्रतिशत सहमत नहीं हैं कि इस घटना के पीछे केवल मारे गए संदिग्ध का हाथ है या एक अकेले व्यक्ति ने ऐसा किया है.' पुलिस व दमकलकर्मियों द्वारा अन्य संभावित प्रभावितों व हमलावरों को खोजने के लिए कॉलेज परिसर की तलाशी ली जा रही है |
.jpg)
No comments:
Post a Comment