राष्ट्रपति जी ने त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना की


नरसिंहपुर | भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने झोतेश्वर में राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर राज्यपाल रामनरेश यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित थे। प्रधान आचार्य पं. रविशंकर द्विवेदी ने प्रधान पुजारी श्रीपाद जी महाराज की उपस्थिति में सस्तिवाचन और मंत्रोचार के मध्य पूजा और आरती करायी। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, विधायक एन.पी. प्रजापति, विधायक साधना स्थापक भी मौजूद थीं। राष्ट्र्पति श्री प्रणब मुखर्जी ने झोतेश्वर में नेत्रालय का उद्घाटन किया:- भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने झोतेश्वर जिला नरसिंहपुर के स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित शंकराचार्य नेत्र अस्पताल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री रामनरेश यादव, मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा उपस्थित थे। राष्ट्रपतिजी ने नेत्र अस्पताल के विभिन्न कक्षों में जाकर ने वहां की अत्याधुनिक सुविधाओं का अवलोकन किया। प्रबंधन द्वारा प्रकाशित पुस्तक का अवलोकन भी किया। यह नेत्रालय ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की तपःस्थली परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर में है। ज्ञातव्य है कि झोतेश्वर में आदिवासी वनवासी क्षेत्र के नेत्र रोगियों के कल्याणार्थ सर्व सुविधायुक्त नेत्रालय स्थापित किया गया है। नेत्रालय के प्रथम चरण में नेत्र तथा दन्त चिकित्सालय की प्राथमिकता रहेगी और इसके बाद आवश्यकतानुसार धीरे धीरे चिकित्सा क्षेत्र के विभाग प्रारम्भ किये जायेंगे। नेत्रालय में नेत्र रोगियों का निःशुल्क इलाज होगा। नेत्रालय के समीप निःशुल्क आयुर्वेदिक अस्पताल प्रारम्भ किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment