वाशिंगटन। अमेरिका में बिना वैध दस्तावेज के रह रहे 2.4 लाख भारतीयों समेत करीब 1.1 करोड़ अवैध प्रवासियों को अमेरिकी नागरिकता मिलने की बड़ी बाधा पार हो गई है। दरअसल, अमेरिकी सीनेट ने ऐतिहासिक आव्रजन सुधार विधेयक को मंजूरी दे दी है। यह विधेयक गुरुवार को 32 के मुकाबले 68 मतों से पारित हो गया। विधेयक को कानून बनाने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास हस्ताक्षर के लिए भेजने से पहले इस पर संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में विचार होगा। हालांकि इस विधेयक में एच-1बी वीजा से जुड़े कुछ कड़े प्रावधान भी हैं जो अमेरिका में भारतीय आइटी कंपनियों के हितों को बुरी तरह प्रभावित किया |
.jpg)
No comments:
Post a Comment