2014 में बनेगी NDA की सरकार: अमित शाह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे यूपी में बीजेपी के पार्टी मामलों के प्रभारी अमित शाह ने कहा है कि वर्ष 2014 में देश में NDA की सरकार बनेगी. अमौसी हवाईअड्डे से बाहर निकलने के बाद शाह ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा, "वर्ष 2014 में NDA की सरकार ही बनेगी, जिसकी नींव यूपी से ही पड़ेगी." शाह ने कहा, "मैं पहली बार यूपी आया हूं और ऐसा विश्वास है कि वर्ष 2014 में बीजेपी के नेतृत्व में ही NDA की सरकार बनेगी." इससे पूर्व अमित शाह जैसे ही हवाईअड्डे से बाहर निकले वहां मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया |

No comments:

Post a Comment