भारतीय रेस्तरां मालिक की पिटाई

मेलबर्न।। ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के पास बलार्त में टीनएजर्स के एक ग्रुप ने एक भारतीय रेस्तरां मालिक की पिटाई की और गाली गलौज किया। इसे एक संदिग्ध नस्ली हमला माना जा रहा है। शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब साढ़े 9 बजे 22 साल के हिमांशु गोयल अपने ब्रिज मॉल रेस्तरां को बंद कर रहे थे कि उसी समय कुछ किशोरों ने उन्हें धक्का दिया और गाली-गलौज किया। आठ टीनएजर्स ने उस पर नस्ली कमेंट किए और एक ने तो उनके चेहरे पर घूंसा भी मारा। बलार्त के पुलिस अधिकारी मैट हेइस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment