मुंह में फटा मोबाइल, युवक जख्मी, छत भी उड़ी


सिवनी  ( मध्यप्रदेश ) जिले के घुरवाड़ा गांव में 22 साल के एक लड़के में मुंह में मोबाइल इतनी जोर से फटा कि वह बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी झोपड़ी की छत का एक हिस्सा भी उड़ गया। मिथलेश अपने मुंह में मोबाइल पकड़कर, उसके टार्च की रोशनी में कोई चीज खोज रहा था। इस दौरान ही मुंह में दबा मोबाइल फट गया। मोबाइल फटने से उसके जबड़े और नाक की नली क्षतिग्रस्त हो गए। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, मिथिलेश के रिश्तेदारों ने उसे नागपुर के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। खबर के अनुसार, जो मोबाइल फटा है वह चायनीज है। 

No comments:

Post a Comment