चेन्नई | तमिल फिल्मों के पार्श्व गायक टीएम सुंदरराजन का चेन्नई में 25 मई 2013 को निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. वह कुछ समय से बीमार थे. उन्होंने 1946 से 2012 तक दक्षिण भारतीय फिल्मों के लिए 5000 से अधिक गाने गाए. वर्ष 2003 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. टीएम सुंदरराजन ने वर्ल्ड क्लासिक तमिल कांफ्रेंस-2010 का कथानक गीत(theme song) गया था. यह उनका अंतिम गीत था जिसे एआर रहमान ने लिखा था. टीएम सुंदरराजन तमिल सिनेमा में एमजी रामचंदन और शिवाजी गणेशन के पसंदीदा गायक रहे. तमिल सिनेमा के बेताज बादशाह माने जाने वाले टीएम सुंदरराजन को टीएमएस नाम से भी जाना जाता है|पार्श्व गायक पद्मश्री ,टीएम सुंदरराजन का चेन्नई में निधन
चेन्नई | तमिल फिल्मों के पार्श्व गायक टीएम सुंदरराजन का चेन्नई में 25 मई 2013 को निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. वह कुछ समय से बीमार थे. उन्होंने 1946 से 2012 तक दक्षिण भारतीय फिल्मों के लिए 5000 से अधिक गाने गाए. वर्ष 2003 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. टीएम सुंदरराजन ने वर्ल्ड क्लासिक तमिल कांफ्रेंस-2010 का कथानक गीत(theme song) गया था. यह उनका अंतिम गीत था जिसे एआर रहमान ने लिखा था. टीएम सुंदरराजन तमिल सिनेमा में एमजी रामचंदन और शिवाजी गणेशन के पसंदीदा गायक रहे. तमिल सिनेमा के बेताज बादशाह माने जाने वाले टीएम सुंदरराजन को टीएमएस नाम से भी जाना जाता है|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment