शारदा समूह को सहारा दे विवादों में घिरी ममता

कोलकाता. विवादों को जन्म देने के लिए मशहूर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कंगाल हो चुकी चिटफंड कंपनी  शारदा समूह के स्वामित्व वाले दो टीवी चैनलों के अधिग्रहण की घोषणा कर विवादाग्नि  में घी डाल दिया है.ममता ने मानवीय आधार पर दो चैनलों तारा म्यूजिक और तारा न्यूज के अधिग्रहण की घोषणा की थी. उनकी यह घोषणा  शारदा समूह के ढहने के एक माह बाद सामने आई. चैनलों के बंद होने से इसमें काम करने वाले 168 कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई.बनर्जी ने बताया कि हम दोनों चैनलों के 168 कर्मचारियों में से हर एक को मई महीने के लिए 16,000 रूपए अनुग्रह भुगतान दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले महीने उन्होंने अपनी चित्रकृति की नीलामी से जुटाए 26 लाख रूपए भुगतान किया. उन्होंने कहा कि चैनल के कर्मचारी कठिन समय का सामना कर रहे हैं, लेकिन मैं खुश हूं कि अब उनके बुरे दिन बीत गए.विपक्ष ने ममता के इन कदमों की यह कहते हुए आलोचना की है कि राज्य सरकार को टीवी चैनलों का अधिग्रहण करने का अधिकार है ही नहीं, क्योंकि यह देश के कानून के खिलाफ है. विपक्ष ने मुख्यमंत्री के इस कदम को यह कहते हुए भी आलोचना की है कि वे इन दोनों चैनलों का प्रचार मंच के रूप में इस्तेमाल करने के प्रयास में हैं.

No comments:

Post a Comment