उज्जैन। निर्माणाधीन आगररोड़ फोरलेन प्रारंभ से ही अनियमितता और असंगत निर्माण कार्यों के चलते प्रारंभ से ही सुर्खियों में बना रहा है। कहीं फोरलेन निर्माण के दौरान पानी के महत्वपूर्ण पाईप बिना शिफटिंग किए ही दबा दिए गए। कहीं दोनों ओर से सड़क बेतरतीब तरीके से खोद दी गई। जिसकारण सड़क पर आए दिन वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त होते रहे। आज एक बार फिर आगर रोड़ पर बेतरतीब तरीके से किए जा रहे निर्माण की पोल खुल गई। दरअसल सड़क के एक हिस्से में आज निर्माण कार्य के चलते जलप्रदाय की पाईपलाईन फूट गई। जिसकारण बड़ी तादाद में पानी व्यर्थ ही बह गया। हालात ये रहे कि देर तक पानी बहता रहा और जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं गया। पाईप लाईन फूटने से सड़क पर बने गड्ढे में पानी जमा हो गया। जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।
No comments:
Post a Comment