जय गुरूदेव आश्रम का कलेक्टर द्वारा निरीक्षण

उज्जैन। जिला कलेक्टर  बी.एम.शर्मा ने प्रशासनिक अमले के साथमक्सी रोड स्थित "बाबा जय गुरूदेव' के आश्रम का निरीक्षण किया। बाबा जय गुरूदेव के आश्रम में विशाल स्तर पर कार्यक्रम  4 जून से  आयोजित होंगे, जिसमें भारी संख्या में जनता के सम्मिलित होने की संभावना है। कानून व्यवस्था एवं  जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री शर्मा ने पूरे कार्यक्रम स्थल का अधीनस्थ अधिकारियों के साथ जायजा लिया। आश्रम के सदस्यों से चर्चा के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि बाबा जय गुरूदेव का आश्रम 290 बीघा जमीन पर स्थित है। आगामी 4 एवं 5 जून को यहाँ बड़े पैमाने पर सत्संग एवं 6 जून को प्रसाद वितरणकियाजायेगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने सदस्यों से चर्चा करते हुए कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिये स्थल का नक्शा प्रदान करने के लिये कहा। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान पानी, बिजली, चलित शौचालय एवं पार्किंग की व्यवस्था करने के लिये सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। तत्पश्चात्कलेक्टर श्री शर्मा ने वाहन से पूरे स्थल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के लिये अधिकारियों से कहा गया। भ्रमण के दौरान एडीएम श्री अवधेश शर्मा, एसडीएम श्री आर.एस.मीना, एमपीईबी, पुलिस तथा नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment