नवजात को टॉयलेट कमोड से बहाया,

झेजियांग (चीन ) प्रांत में राहतकर्मियों ने एक नवजात बच्चे को बचाया है। इस बच्चे के जन्म के बाद टॉयलेट कमोड के सहारे सीवेज पाइप में बहा दिया था। सरकारी टेलीविजन के मुताबिक, इस मामले पर पूरे देश में उबाल है और लोग सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। चीन के सरकारी टेलीविजन ने खबर में बताया है कि बीते शनिवार को झेजियांग प्रांत के जिन्हुआ के रिहायशी इलाके के एक सीवेज में पाइप में जिंदा बच्च बरामद हुआ। यह बच्च हाल ही में पैदा हुआ था। इलाके में रहने वाले लोगों ने पाइप में बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दी थी।  राहतकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर पाइप को काटा और नजदीक अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स ने सावधानी पूर्वक पाइप को काट बच्चे को बचा लिया। बच्चे की हालत स्थिर है। गौरतलब है कि बच्चा छोड़ने की इस तरह की खबरें पहले भी कई बार आती रही हैं। इसका सबसे ज्यादा जिम्मेदार जवान लड़कियों को ठहराया जाता है, जिन्हें अपने गर्भवती होने का पता ही नहीं चलता और बाद इस तरह का काम करना पड़ता है।

No comments:

Post a Comment