सेंसेक्स 20 हजार के पार तो निफ्टी भी 100 पॉइंट्स चढ़ा


नई दिल्ली।। सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मार्केट में जोश भर दिया। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 20 हजार से नीचे 19704.33 पर आ गाया था। सोमवार को मार्केट से सुस्ती खत्म हुई और सेंसेक्स साइकॉलजीकल अंक पार कर 20030.77 पर पहुंच गया। सेंसेक्स 326 पॉइंट्स की बढ़त के साथ बंद हुआ। दूसरी तरफ निफ्टी भी 6 हजार के पार चला गया। निफ्टी 99.60 पॉइंट्स चढ़कर 6,083.15 पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते निफ्टी भी 6 हजार के नीचे चला गया था। सुस्ती के साथ शुरुआत के बाद मार्केट ने जल्द रफ्तार पकड़ी। बाजार में तेजी की वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आए भारी उछाल रही। 

No comments:

Post a Comment