लाहौर: पाकिस्तान की अगली पीएमएल (एन) सरकार पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह के आरोपों की सुनवाई कराएगी। पार्टी सांसद तारिक अजीम ने कहा, 'हां, हमने मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह के आरोपों की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में कराने का फैसला किया है। मुशर्रफ ने संविधान का उल्लंघन किया है और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना चाहिए।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चुने गए नवाज शरीफ का रुख इस बात को लेकर स्पष्ट है कि मुशर्रफ ने संविधान का उल्लंघन किया है जिसके लिए उनके खिलाफ सुनवाई होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment