नई दिल्ली।। सचिन तेंडुलकर का कहना है कि पिछले दो हफ्तों में हुई क्रिकेट और आईपीएल से जुड़ी घटनाएं हैरान करने वाली और निराशाजनक हैं। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आने के बाद से पहली बार सचिन तेंडुलकर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। सचिन ने कहा कि जब भी क्रिकेट गलत कारणों से खबरों में आता है तो उन्हें बेहद दुख होता है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को मामले की तह तक पहुंचना होगा। खेल के प्रति करोड़ों फैन्स का विश्वास टूटना नहीं चाहिए। तेंडुलकर ने कहा कि ऐसे कदम उठाएं जाने चाहिए कि खेल की गरिमा बनी रहे। सचिन की टीम मुंबई इंडियंस इस आईपीएल में चैंपियन रही है।स्पॉट फिक्सिंग से दुखी और निराश हैं सचिन
नई दिल्ली।। सचिन तेंडुलकर का कहना है कि पिछले दो हफ्तों में हुई क्रिकेट और आईपीएल से जुड़ी घटनाएं हैरान करने वाली और निराशाजनक हैं। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आने के बाद से पहली बार सचिन तेंडुलकर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। सचिन ने कहा कि जब भी क्रिकेट गलत कारणों से खबरों में आता है तो उन्हें बेहद दुख होता है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को मामले की तह तक पहुंचना होगा। खेल के प्रति करोड़ों फैन्स का विश्वास टूटना नहीं चाहिए। तेंडुलकर ने कहा कि ऐसे कदम उठाएं जाने चाहिए कि खेल की गरिमा बनी रहे। सचिन की टीम मुंबई इंडियंस इस आईपीएल में चैंपियन रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment