नक्सलियों ने DM को लिखा खत, जारी की सलवा जुडूम नेताओं का मौत का फरमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। बस्तर में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं पर हमला कर उनकी निर्मम हत्याकर दी। इस हमले में कांग्रेस नेता समेत 30 लोगों की मौत हो गई। नक्सलियों की इस करतूत के बाद पूरे देश में नक्सलियों को लेकर चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है, लेकिन नक्सली है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है। 25 मई को दरभा घाटी में नक्सलियों ने हमला कर कांग्रेस के नेताओं की हत्या की। इस हमले के बाद सरकार और प्रशासन नक्सलियों को लेकर काफी सचेत हो गए है। बावजूद इसके नक्सली अपने कारमाने को अंजाम लेने से नहीं रुक रहे है। 

No comments:

Post a Comment