मोदी के नहले पर कांग्रेस नेताओं ने मारा दहला

नई दिल्ली ।। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेताओं के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गई है। दरअसल मोदी ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में यूपीए सरकार के विज्ञापनों की खिल्ली उड़ाई थी। इसे उन्होंने ट्विटर पर भी डला दिया। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने जवाब ट्वीट करके उनके कॉमेंट का मजाक उड़ाया है। मोदी ने गुरुवार को कहा था कि यूपीए सरकार ने अपनी तारीफ में कई विज्ञापन बनवाए हैं जो आजकल टीवी चैनलों पर प्रसारित किए जा रहे हैं। इनमें देश के आम नागरिक को कहते बताया जाता है कि भारत के इस निर्माण पर हक है मेरा। 

No comments:

Post a Comment