लेबनान में दो समुदायों में झड़प, 30 लोगों की मौत


बेरूत। लेबनान के पूर्वोत्तर शहर त्रिपोली में सुन्नी समुदाय और शिया समुदाय की अलावी शाखा के लोगों के बीच हुई हिंसक झड़प में 30 लोग मारे गए हैं। सुरक्षा बल के सूत्रों ने यहां बताया कि इस शहर में गत छह दिन से दोनों समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो रही है। दोनों समुदाय एक दूसरे पर राकेट, ग्रेनेड. मोर्टार और मशीनगन से हमला कर रहे हैं। झड़प में शामिल सुन्नी समुदाय के अधिकतर लोग बाब अल तेब्बाने जिले के हैं और ये सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के विरोधी हैं जबकि अलावी शिया असद र्समथक हैं। अलावी शिया जाबाल मोहसेन के रहने वाले हैं।

No comments:

Post a Comment