नक्सली हमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व बेटे समेत 27 की हत्या

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के बाद अगवा किए गए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और उनके बेटे समेत सात अन्य लोगों के शव रविवार को बस्तर जिले की जयराम घाटी से बरामद किए गए। इस हमले में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र कर्मा की पहले ही मौत हो चुकी है,जबकि अन्य कांग्रेसी नेता विद्याचरण शुक्ल की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में लाया गया है। नक्सली हमलेमें अभी तक करीब 27 लोगों की मौत हो चुकी है।डीजीपी राम निवास ने बताया कि इस हमले में 32 लोग घायल हुए हैं। जिले में हो रही जबरदस्त बारिश की वजह से सुरक्षा बलों को तलाशी अभियान में काफी मुश्किलें आ रही हैं।गौरतलब है कि कांग्रेसी नेताओं के काफिले पर शनिवार को उस वक्त नक्सलियों ने हमला कर दिया था, जब वह जगदलपुर जिले में परिवर्तन रैली को संबोधित करने जा रहे थे। इस हमले में आदिवासी नेता कवासी लखमा व पूर्व विधायक फूलो देवी घायल हुए हैं।

No comments:

Post a Comment