आखिर कैसे की राम सिंह ने तिहाड़ में खुदकुशी?





दिल्ली | देश की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में खुदकुशी, वो भी ऐसे हाई प्रोफाइल केस के मुख्य आरोपी की, जिसे लेकर पूरे देश में तहलका मचा हुआ था. जाहिर है सवाल तो उठते हैं. आखिर कैसे कोई कैदी, जेल की बैरक में फांसी लगा सकता है. अजीब बात है कि सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में राम सिंह ने फांसी लगा ली. जेल अधिकारियों के मुताबिक राम सिंह ने जेल की ग्रिल से लटक कर खुदकुशी की. उसने अपने ही कपड़ों से फांसी का फंदा बना लिया. सुबह 5 बजे राम सिंह की खुदकुशी का पता चला. राम सिंह तिहाड़ की जेल नंबर 3 में बंद था.| 

No comments:

Post a Comment