.jpg)
लखीमपुर | उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सुहैली नदी से दो बच्चों के शव बरामद किए गए. लखीमपुर खीरी जिले के सिंगही थाना क्षेत्र में बहने वाली सुहैली नदी में रविवार को दो बच्चों के शव मिले हैं, जो संभवत: घड़ियालों का शिकार बन गये. वन विभाग के सूत्रों ने बताया है कि शुक्रवार से गायब बताये गये दो बच्चों 13 वर्षीय मल्कीत सिंह और आठ वर्षीय गुरुप्रीत सिंह के शव रविवार को दुधवा टाइगर रिजर्व से लगे मजगैन वन क्षेत्र में बहने वाली नदी सुहैली से बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे पशु चराने जंगल में गये थे और संभवत: फिसल कर नदी में गिर गये और घड़ियालों ने उन्हें अपना शिकार बना .
No comments:
Post a Comment