सामूहिक विवाह समय की आवश्यकता- नरोत्तम मिश्रा


दतिया |  मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत् ग्राम उद्गंवा में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 32 जोड़ों को आर्शीवाद प्रदान किया। इस अवसर पर समाज सेवी एडवोकेट श्री राकेश भार्गव, श्री विनय यादव, श्री अशोक मिश्रा, भूपेन्द्र मिश्रा, श्री महादेव मिश्रा, श्री वीरेन्द्र पाण्डे, श्री महिपाल गुर्जर, श्री भगवती शरण, श्री गोविन्द ज्ञानानी, श्री दीपू गंधी, श्री दीपू सेठ सहित गणमान्यजन व भारी संख्या में वर-वधु पक्ष के महिला, पुरूषों के अलावा उप संचालक पंचायत एवं डिप्टी कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम गुप्ता, एस.डी.एम. श्री कमलेश भार्गव, सी.ई.ओ. जनपद श्री सुबोध दीक्षित, ग्राम पंचायत सरपंच व जनपद सदस्य आदि उपस्थित रहें।
    स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सभी नव दम्पतियों को उनके सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह आज के समय की आवश्यकता हैं। इसमें न केवल श्रम और समय की बचत होती हैं अपितु मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत यह विवाह होने से गृहस्थी का सामान भी प्रत्येक दम्पति को मिलता हैं। उन्होंने कहा कि अब बेटी मॉ-बाप के ऊपर बोझ नहीं हैं। शासन द्वारा बेटी को मय गृहस्थी के सामान के साथ विदा किया जा रहा है। जिससे वह अपने नये घर में पहुंचकर आसानी से अपना सुखमय दाम्पत्य जीवन गुजार सकेंगी। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा स्थानीय शिव मंदिर पर जाकर दर्शन किये। ग्रामीणजन द्वारा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के ग्राम उद्गंवा पहुंचने पर ढ़ोल बाजों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
 

No comments:

Post a Comment