DSP हत्याकांडः राजा भैया के दो साथियों से CBI की पूछताछ




कुंडा के डीएसपी हत्याकांड की सीबीआई जांच तेज हो गई है. सीबीआई ने मंगलवार को हत्या के आरोपी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राजा भैया के दो साथियों से पूछताछ की. इससे पहले आरोपी गुड्डू सिंह और राजीव सिंह से भी सीबीआई ने पूछताछ की और उनको छह दिन की सीबीआई रिमांड में लिया. सीबीआई ने राजा भैया के दो साथी नन्हें सिंह और संतोष मिश्रा से पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई बलीपुर गांव के मारे गए प्रधान नन्हें यादव के घर से कुछ हथियार भी जब्त किए हैं. इसके अलावा सीबीआई प्रधान के उन रिश्तेदारों को भी ढूंढ़ रही है जो डीएसपी की हत्या के बाद से ही फरार है. |

No comments:

Post a Comment